अखबार का बकाया माँगने पर वितरक की हत्या

*जयपुर। अखबार वितरण कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले 45 वर्षीय समाचार पत्र वितरक मुन्नू वैष्णव की आज सुबह अखबार का पैसा माँगने पर रफीक नामक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।घटना की जानकारी पाते ही समाचार पत्र वितरक महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव ने वरिष्ठ वितरक नेताओं हनुमान सैनी, सांवर सिंह राठौड़,राजेश यादव, टीकम यादव, अशोक शर्मा,चेयरमैन कुसुम यादव व शहर के वितरकों सहित थाना खो नागोरिया का घेराव कर मृत वितरक मुन्नू के परिजनों को दस लाख रुपया मुआवजा, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व थाना इंचार्ज के निलंबन की माँग की।घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, दैनिक भास्कर के पत्रकार अनिल शर्मा समेत कई वितरक गम्भीर  रुप से घायल हो गए।पुलिस के बर्बर लाठीचार्ज से आक्रोशित महासंघ के अध्यक्ष के आव्हान पर लोकसभा व राज्यसभा सांसदों,स्थानीय विधायकों,व्यापार संगठनों व भा.ज.पा.कार्यकर्ताओं ने माँगे पूरी न होने तक अनिश्चित कालीन घरने का एलान कर दिया,हालात देखकर मौके पर पहुँच कर एडीशनल कमिश्नर अजय लामा ने स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपया मुआवजा थाना इंचार्ज के निलंबित और मृत वितरक मुन्नू वैष्णव के आश्रित को सरकारी नौकरी के लिए जिला कलेक्टर की संतुति की घोषणा की।*
     *जयपुर समाचार पत्र वितरक महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव ने समस्त समाचार पत्र संस्थानों से मृत वितरक स्व. मुन्नू वैष्णव के परिवार के समुचित जीवन यापन के लिए यथासंभव आर्थिक मदद की अपील की है।*